ओके- फोटो- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बांधी राखी
फोटो- एलडीजीए-6 सुखदेव भगत को राखी बांधती बहनें.लोहरदगा. राखी के अवसर पर शुक्रवार को प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय करचा टोली लोहरदगा की बहनों ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के आवास में आकर राखी बांध भाई बहनों के प्रेम को मजबूत बनाया. श्री भगत ने कहा कि राखी का त्योहार भाई-बहन का त्योहार है. बहनों […]
फोटो- एलडीजीए-6 सुखदेव भगत को राखी बांधती बहनें.लोहरदगा. राखी के अवसर पर शुक्रवार को प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय करचा टोली लोहरदगा की बहनों ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के आवास में आकर राखी बांध भाई बहनों के प्रेम को मजबूत बनाया. श्री भगत ने कहा कि राखी का त्योहार भाई-बहन का त्योहार है. बहनों के इस प्यार से भाइयों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, वहीं बहनों का आत्मविश्वास बढ़ता है. मौके पर बहन कंचन, बहन प्रिया, बहन किमी, मंकेश्वर, रंजित, करुणा उपस्थित थे.