लोहरदगा : कर्फ्यू में तैनात जवान की ठंड लगने से हुई मौत, दी गयी सलामी

पीटीसी पदमा (हजारीबाग) ट्रेनिंग सेंटर से लोहरदगा गया था जवान रांची/लोहरदगा : लोहरदगा में कर्फ्यू ड्यूटी में तैनात रांची जिला बल के जवान अजय कुमार राम की मौत ठंड लगने से हो गयी. जानकारी के मुताबिक अजय रात्रि ड्यूटी के बाद सुबह में शौच के लिए गये थे. देर तक बाथरूम का दरवाजा नहीं खुलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 6:15 AM
पीटीसी पदमा (हजारीबाग) ट्रेनिंग सेंटर से लोहरदगा गया था जवान
रांची/लोहरदगा : लोहरदगा में कर्फ्यू ड्यूटी में तैनात रांची जिला बल के जवान अजय कुमार राम की मौत ठंड लगने से हो गयी. जानकारी के मुताबिक अजय रात्रि ड्यूटी के बाद सुबह में शौच के लिए गये थे. देर तक बाथरूम का दरवाजा नहीं खुलने पर साथी पुलिसकर्मियों को शक हुआ.
इसके बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो वे बेसुध पड़े थे. आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डाॅक्टरों के अनुसार जवान की मौत ठंड लगने से हुई. पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी गयी. इसके बाद शव को रांची भेज दिया गया.
यहां कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में भी अंतिम सलामी दी गयी़ एसएसपी अनीश गुप्ता, डीएसपी अमित कच्छप, सीआइडी डीएसपी मो निहाल, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरपति पासवान, पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवता चरण सहित कई पुलिस पदाकारियों ने सलामी दी़ मौके पर अजय राम का बेटा विकास कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे़
हर संभव सहायता दी जायेगी : अजय पलामू के रहनेवाले थे़ वर्तमान में इनके परिजन खलारी में रहते हैं. 23 जनवरी को लोहरदगा मेंआगजनी और हिंसा को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया था. जवान अजय कुमार राम भी शहर के बाजार के पास ड्यूटी कर रहे थे.
हर संभव सहायता दी जायेगी : डीआइजी एवी होमकर ने कहा कि लोहरदगा में विषम परिस्थितियों में जवानों को ड्यूटी करनी पड़ी है. कर्तव्य पालन के दौरान जवान के निधन से झारखंड पुलिस परिवार मर्माहत है. मृतक के आश्रितों को हर संभव सहायता दी जायेगी.
सुबह पांच से रात आठ बजे तक ढील: इधर, कर्फ्यू में ढील की अवधि को बढ़ा कर प्रातः 5.00 बजे से रात 8.00 बजे तक कर दिया गया़ है यह ढील लोहरदगा प्रखंड के निंगनी, गंगूपाड़ा, कुटमु क्षेत्र समेत नगरपालिका क्षेत्र में दी गयी है
वहीं रात्रि 8.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक इन क्षेत्रों में कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा़ इस दौरान धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा़ यह आदेश सरकारी कार्यों एवं विधि व्यवस्था में लगे व्यक्तियों, शव यात्रा एवं विवाह पर लागू नहीं होगा़
संवेदनहीनता का लगाया आरोप
ठंड की वजह से जवान की मौत के बाद साथी पुलिसकर्मियों में गुस्सा दिखा. पुलिसकर्मियों ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने को तैयार इन जवानों को रोटेशन में आराम, बेहतर खाने-पीने, ठंड से बचने की सुविधा मिलनी ही चाहिए थी. अजय कुमार राम के साथ तैनात पुलिसकर्मियों ने लोहरदगा में जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया. साथियों का कहना था कि सुविधा के अभाव के कारण जवानों को परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version