लोहरदगा में कर्फ्यू हटा निषेधाज्ञा अब भी लागू

लोहरदगा : लोहरदगा जिले से गुरुवार को कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है. लेकिन निषेधाज्ञा अब भी लागू रहेगा. खुद डीसी आकांक्षा रंजन और एसपी प्रियदर्शी आलोक रात में घूम कर पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है़ं हर ओर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. ज्ञात हो कि लोहरदगा जिले में 23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 6:41 AM

लोहरदगा : लोहरदगा जिले से गुरुवार को कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है. लेकिन निषेधाज्ञा अब भी लागू रहेगा. खुद डीसी आकांक्षा रंजन और एसपी प्रियदर्शी आलोक रात में घूम कर पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है़ं हर ओर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. ज्ञात हो कि लोहरदगा जिले में 23 जनवरी को हुए उपद्रव के बाद से कर्फ्यू लगाया गया था.

वर्तमान स्थिति की समीक्षा, प्रखंडों से प्राप्त विधि-व्यवस्था रिपोर्ट के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि जिले में वर्तमान में शांति व्यवस्था की स्थिति है़ इसके बाद डीसी के आदेश पर छह फरवरी की शाम पांच बजे से कर्फ्यू हटा लिया गया. जिले में धारा 144 के तहत सिर्फ निषेधाज्ञा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा़

Next Article

Exit mobile version