अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में उद्योगों की अहम भूमिका

जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन लोहरदगा : सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योगों की विकास में भूमिका को लेकर जागरूकता कार्यक्रम प्लस टू नदिया हिंदू हाइ स्कूल में आयोजित किया गया़ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच संबंधित विषय पर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 12:35 AM

जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

लोहरदगा : सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योगों की विकास में भूमिका को लेकर जागरूकता कार्यक्रम प्लस टू नदिया हिंदू हाइ स्कूल में आयोजित किया गया़ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच संबंधित विषय पर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें जिले के विकास में इस तरह के उद्योगों की भूमिका को विद्यार्थियों ने रेखांकित किया़ इसमें क्रमशः 72 और 103 प्रतिभागी शामिल हुए.
जिला स्तर पर अव्वल तीन प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा़ कार्यक्रम को सफल बनाने में प्लस टू नदिया हिंदू हाइ स्कूल के प्रिंसिपल अनिल कुमार, अंग्रेजी शिक्षक निश्चल मिंज, सुभाष कुशवाहा के अलावा संस्थान के सहायक निदेशक विद्यापति पात्र, प्रारूपक लगन दास समेत अन्य सहयोगियों की अहम भूमिका रही. प्रिंसिपल अनिल कुमार ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और खुशहाली लाने में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों की बड़ी भूमिका है़ बेरोजगारी की समस्या का समाधान इससे हो सकता है.
हुनर और लगन हो तो इसमें तरक्की की शिखर को छू सकते है़ं उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने संपर्क के लोगों को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करे़ं मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इस तरह के उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी़

Next Article

Exit mobile version