फोटो- सुखदेव भगत से मिला सहिया संघ का प्रतिनिधि मंडल

फोटो- एलडीजीए- 7 अपनी समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराती सहिया.लोहरदगा. लोहरदगा जिला सहिया संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत से उनके आवास मे मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उसकी निदान करने की मांग की. सहिया संघ ने श्री भगत को 2013 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 8:01 PM

फोटो- एलडीजीए- 7 अपनी समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराती सहिया.लोहरदगा. लोहरदगा जिला सहिया संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत से उनके आवास मे मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उसकी निदान करने की मांग की. सहिया संघ ने श्री भगत को 2013 से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने, डॉक्टर की कमी को दूर करने, लेबर रूम में बिजली व्यवस्था, सरकारी अस्पताल में शत प्रतिशत डिलिवरी कराने, बिना चुनाव किये सहिया को रद्द करने जैसे कई समस्याओं से अवगत कराया. श्री भगत ने कहा कि सहिया के माध्यम से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र क ी गरीब महिलाओं को फायदा मिल रहा है. इनके प्रयास से गर्भवती महिलाओं का समुचित इलाज होता है. इसके बावजूद समय से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होना दुर्भाग्य है. उन्होंने सीएस को इनकी समस्याओं को दूर करने का निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार सहिया को प्रोत्साहित करने हेतु जिले के सबसे अच्छे सहिया को स्कूटी देने की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने हेतु अनेक योजनाएं चलायी है , उसक ा लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने सहिया संघ को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर आलोक कुमार साहू, मनोज सोन तिर्की, उषा खाखा, पदमा देवी, सुनिता भगत, दुलारी तिग्गा, मीना उरांव, तारामनी उरांव, सांजो उरांव, दुखती उरांव, अनिता देवी सहित कई सहिया उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version