फोटो- ऐसे की जा रही सरकारी राशि का उपयोग

फोटो- एलडीजीए-4 एक ही स्थान पर लगाया गया दो बोर्ड.सेन्हा. सरकारी पैसे का बंदरबाट आम हो गयी है. इसी का एक नमूना सेन्हा प्रखंड मुख्यालय में देखने को मिलेगा. उपायुक्त के आदेशानुसार वज्रपात से बचाव व हुए नुकसान का मुआवजा लिखित बोर्ड लगाया गया है जिसमें राज्य सरकार द्वारा वज्रपात से नुकसान होने वाले व्यक्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 8:01 PM

फोटो- एलडीजीए-4 एक ही स्थान पर लगाया गया दो बोर्ड.सेन्हा. सरकारी पैसे का बंदरबाट आम हो गयी है. इसी का एक नमूना सेन्हा प्रखंड मुख्यालय में देखने को मिलेगा. उपायुक्त के आदेशानुसार वज्रपात से बचाव व हुए नुकसान का मुआवजा लिखित बोर्ड लगाया गया है जिसमें राज्य सरकार द्वारा वज्रपात से नुकसान होने वाले व्यक्तियों को मुआवजा मिलने की विस्तृत जानकारी दी गयी है. ऐसी जानकारी युक्त बोर्ड एक ही जगह पर दो बोर्ड लगा दिया गया है. उस जगह पर एक ही बोर्ड होता तो भी जानकारी उतनी ही मिलती जितनी जानकारी दो बोर्ड लगाने से मिल रही है.