लड़की का पैर छूकर मांगी माफी
लोहरदगा. युवती को सड़क पर अकेले जाते देख छेड़छाड़ करने वाला झारखंड पुलिस के जवान को युवती का पैर छूकर माफी मांगनी पड़ी. झारखंड पुलिस के जवान मजहर अंसारी भंडरा थाना में पदस्थापित है. लोहरदगा सोबरन टोली निवासी युवती अपने स्कूटी से भंडरा होते हुए रांची जा रही थी. इस क्रम मे बाइक से जा […]
लोहरदगा. युवती को सड़क पर अकेले जाते देख छेड़छाड़ करने वाला झारखंड पुलिस के जवान को युवती का पैर छूकर माफी मांगनी पड़ी. झारखंड पुलिस के जवान मजहर अंसारी भंडरा थाना में पदस्थापित है. लोहरदगा सोबरन टोली निवासी युवती अपने स्कूटी से भंडरा होते हुए रांची जा रही थी. इस क्रम मे बाइक से जा रहा पुलिस जवान बार बार ओवरटेक कर छेड़छाड़ करने लगा. युवती भंडरा थाना चौक में मजहर अंसारी का बाइक रोक कर चाबी छिन ली. इसी क्रम में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा दोनों को थाना ले जाया गया. भंडरा थाना प्रभारी के आदेश पर पुलिस जवान मजहर अंसारी द्वारा युवती का पैर छूकर माफी मांगने के बाद छोड़ दिया गया.