आमलोगों ने डीसी को अपनी समस्या बतायी
लोहरदगा : उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त आकांक्षा रंजन के समक्ष आमलोगों ने अपनी समस्याएं रखी. डीसी ने लोगों की समस्याओं को बारी-बारी सुन उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. जनता मिलन में सेन्हा की हेमंती गुप्ता ने जमीन, हेसल के प्रताप महली पेंशन, कुड़ू की डेमन देवी वृद्धा पेंशन, जोरी के रमेश […]
लोहरदगा : उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त आकांक्षा रंजन के समक्ष आमलोगों ने अपनी समस्याएं रखी. डीसी ने लोगों की समस्याओं को बारी-बारी सुन उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. जनता मिलन में सेन्हा की हेमंती गुप्ता ने जमीन, हेसल के प्रताप महली पेंशन, कुड़ू की डेमन देवी वृद्धा पेंशन, जोरी के रमेश कुजूर व्यवसाय ऋण, पेशरार की जीतनी देवी ने पति के मृत्यु के बाद नौकरी देने के संबंध में, लोहरदगा के बचन उरांव ने जमीन से संबंधित.