जिले के कुल 69533 उपभोक्ताओं पर 63.96 करोड़ रुपये बकाया

सरकारी उपभोक्ताओं के पास सात करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया कर्ज और बकायेदारों से लोहरदगा विद्युत विभाग परेशान लोहरदगा : कर्ज और बकायेदारों से लोहरदगा विद्युत विभाग परेशान है. यहां लगभग 6 हजार उपभोक्ताओं का बकाया भुगतान के अभाव में बिजली काट दिया गया है. जिनसे लगभग तीन करोड़ रुपये की वसूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 12:40 AM

सरकारी उपभोक्ताओं के पास सात करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया

कर्ज और बकायेदारों से लोहरदगा विद्युत विभाग परेशान
लोहरदगा : कर्ज और बकायेदारों से लोहरदगा विद्युत विभाग परेशान है. यहां लगभग 6 हजार उपभोक्ताओं का बकाया भुगतान के अभाव में बिजली काट दिया गया है.
जिनसे लगभग तीन करोड़ रुपये की वसूली को लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत सर्टिफिकेट केस किया गया है. लोहरदगा जिले के लोगों को निर्बाद्ध बिजली आपूर्ति के लिए 10 सब पावर स्टेशन का निर्माण 10 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है. सभी उपभोक्ताओं को विद्युत मीटर एवं विपत्र निर्गत किया जा रहा है. पूरे जिले में औसतन 160 लाख यूनिट बिजली की खपत है. जिस पर औसतन छह करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है.
जबकि मात्र एक करोड़ रुपये की वसूली हो पाती है. जिसके कारण जिले के कुल 69533 उपभोक्ताओं द्वारा 63.96 करोड़ रुपये का बकाया हो गया है. इसमें 10 हजार रुपये से ज्यादा का बकाया रखने वाले 12446 उपभोक्ताओं के पास 26.50 करोड़ रुपये है. जिले के ग्रामीण उपभोक्ताओं के पास लगभग 17 करोड़ और शहरी उपभोक्ताओं के पास 2.14 करोड़ रुपये बकाया है.
10 हजार रुपये से ज्यादा का व्यावसायिक उपयोग करनेवाले उपभोक्ताओं की संख्या 570 है़ इनमें ग्रामीण 99 और शहरी उपभोक्ता 471 हैं. इनके पास कुल बकाया 4.7 करोड़ रुपये है. औद्योगिक इकाई चलाने वाले 82 उपभोक्ताओं के पास दो करोड़ रुपये बकाया है.
सरकारी कार्यालयों एवं आवासों में भी विद्युत राजस्व की भरपाई में उदासीनता देखने को मिलती है. जिले के कुल 295 सरकारी उपभोक्ताओं के पास सात करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है. पीएचडी एवं नगर पालिका का कुल बकाया 3.5 करोड़ रुपया है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने बताया कि इसके बावजूद सरकारी प्रयास एवं योजनाओं के माध्यम से घर-घर बिजली पहुंचाने का काम निरंतर जारी है.
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीणज्योति योजना, सौभाग्य योजना, अटल ग्रामीण ज्योति योजना एवं झारखंड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजनाओं के तहत नि:शुल्क घरेलू कनेक्शन दिया जा रहा है. तिलका मांझी ग्रामीण पंप योजना के तहत नि:शुल्क सिंचाई कनेक्शन योजना के तहत प्रत्येक जलाशय तक विद्युत पोल, तार एवं ट्रासंफार्मर लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version