विद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया

लोहरदगा. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ राज मित्तल ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर विद्यालय की बहने विद्यालय के भाइयों को राखियां बांधी एवं मिठाई खिला कर उज्जवल भविष्य की कामना की. भाइयों ने भी एक-दूसरे का हर संभव मदद करने का संकल्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 4:00 PM

लोहरदगा. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ राज मित्तल ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर विद्यालय की बहने विद्यालय के भाइयों को राखियां बांधी एवं मिठाई खिला कर उज्जवल भविष्य की कामना की. भाइयों ने भी एक-दूसरे का हर संभव मदद करने का संकल्प लिया. मौके पर विद्यालय में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. प्राचार्या डॉ मित्तल ने भैया-बहनों को शुभकामना देते हुए कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहनों का पवित्र त्योहार है. इस त्योहार क ो मनाने का उद्देश्य मातृ शक्ति की रक्षा करना है. सभी को यह संकल्प करना चाहिए कि जब भी कोई मुसीबत में हो तो उसका मदद करना चाहिए. मौके पर सुजाता देवघरिया, जनार्दन सिंह, सुधांशू कुमार, अरुण बैठा, सूरज साहू, सुधा देवी, मालती देवघरिया, किरण तिर्की, पूर्णिमा तिवारी, पूजा कुमारी, निलम रजक, पुष्पा खलखो, संगीता मित्तल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version