नये जिला समन्वयक ने प्रभार ग्रहण किया

लोहरदगा : नेहरू युवा केंद्र लोहरदगा में नये जिला समन्वयक के रूप में अब्दुल फारुख खान ने पूर्व जिला समन्वयक हनी सिन्हा से पदभार ग्रहण किया. वहीं केंद्र के सभी युवा वोलेंटियर ने हनी सिन्हा को विदाई दी. इस मौके पर हानि सिन्हा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र एक ऐसी संस्था है जो युवक-युवतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 1:02 AM

लोहरदगा : नेहरू युवा केंद्र लोहरदगा में नये जिला समन्वयक के रूप में अब्दुल फारुख खान ने पूर्व जिला समन्वयक हनी सिन्हा से पदभार ग्रहण किया. वहीं केंद्र के सभी युवा वोलेंटियर ने हनी सिन्हा को विदाई दी.

इस मौके पर हानि सिन्हा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र एक ऐसी संस्था है जो युवक-युवतियों को कौशल विकास खेलकूद के माध्यम से हमेशा जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अग्रसर रहती है. जिसका लाभ युवा ले सकते हैं. अब्दुल फारुख खान ने कहा नेहरू युवा केंद्र में यह मेरा पहला योगदान है लोहरदगा जिला के युवक-युवतियों का विकास करना मेरा प्रथम लक्ष्य होगा. मौके पर लेखापाल रामाशीष चौधरी, शशि, प्रीति वर्मा, आकाश, संदीप रविदास, जितेंद्र राम, चंदन मिश्रा, विनोद उरांव, पूजा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version