केसीसी ऋण शिविर में 25 किसानों ने दिया आवेदन

किस्को : किस्को प्रखंड क्षेत्र के खरकी पंचायत में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से केसीसी ऋण शिविर लगाया गया. इसमें 25 किसानों ने केसीसी ऋण के लिए आवेदन जमा किया.... शिविर में बीआेआइ शाखा के सहायक प्रबंधक राहुल केसरी ने कहा कि किसान केसीसी ऋण का लाभ उठाये़ं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना लाभुकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 1:02 AM

किस्को : किस्को प्रखंड क्षेत्र के खरकी पंचायत में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से केसीसी ऋण शिविर लगाया गया. इसमें 25 किसानों ने केसीसी ऋण के लिए आवेदन जमा किया.

शिविर में बीआेआइ शाखा के सहायक प्रबंधक राहुल केसरी ने कहा कि किसान केसीसी ऋण का लाभ उठाये़ं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर एवं अन्य किसानों को भी ऋण दिया जा रहा है. केसीसी ऋण के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से पंजीकरण किया जायेगा.

इसके अलावे पुराने केसीसी ऋण में बढ़ोतरी कराने से संबंधित जानकारी दी गयी. बताया गया कि जो किसान शिविर में केसीसी ऋण के लिए आवेदन जमा नहीं कर पाये हैं वह बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जमा कर सकते हैं. मौके पर खरकी पंचायत की मुखिया चांदमनी उरांव, गुलाम मेंहदी व वार्ड सदस्य मौजूद थे.