ईद मिलन समारोह का आयोजन
लोहरदगा. जमायते इस्लाहुल एराकीन पंचायत में नौजवान कमेटी ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसके मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत थे. उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार मिलजुल कर रहने का संदेश देता है. यह त्योहार एकता का प्रतीक है. समारोह में कमेटी के सदर इरफान आलम, सेक्रेटरी इरसाद आलम, शकील अहमद, […]
लोहरदगा. जमायते इस्लाहुल एराकीन पंचायत में नौजवान कमेटी ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसके मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत थे. उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार मिलजुल कर रहने का संदेश देता है. यह त्योहार एकता का प्रतीक है. समारोह में कमेटी के सदर इरफान आलम, सेक्रेटरी इरसाद आलम, शकील अहमद, मिनहाज कासमी, मकबूल आलम, बाबू आलम, शमी अहमद, रेहान अख्तर, साजिद आलम, लडन, वारिस आलम, अबुल्ला, नदीम, टिपु, अरशद, रिजवान, महमूद, रजि अहमद आदि मौजूद थे.