ओके :::::: 34वां भादो अमावस्या महोत्सव 24 को
लोहरदगा. श्री राणी सती मंडल के तत्वावधान मे 34वां भादो अमावस्या महोत्सव 24 अगस्त को महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन में मनाया जायेगा. महोत्सव में शोभायात्रा, झांकी, मंगलापाठ, दादी जी का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, सवामनी भोग, एवं रात्रि में भजन के लिए बैठक शिव प्रसाद राजगढि़या की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भादो महोत्सव […]
लोहरदगा. श्री राणी सती मंडल के तत्वावधान मे 34वां भादो अमावस्या महोत्सव 24 अगस्त को महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन में मनाया जायेगा. महोत्सव में शोभायात्रा, झांकी, मंगलापाठ, दादी जी का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, सवामनी भोग, एवं रात्रि में भजन के लिए बैठक शिव प्रसाद राजगढि़या की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भादो महोत्सव को सफल बनाने के लिए तैयारियों की रुप रेखा तैयार की गयी एवं महोत्सव के कुशल संचालन के लिए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी. मौके पर धन संग्रह के लिए शिव प्रसाद राजगढि़या, किशोर बंका, राजेंद्र सर्राफ, प्रकाश मोदी को प्रभार दिया गया. शोभायात्रा एवं श्रृंगार सज्जा के लिए भाष्कर शर्मा, राम प्रकाश मोदी, रुपेश चौधरी, रोमिल बंका, चंदन राजगढि़या एवं शैलेश पोद्दार क ो चुना गया. मंगला पाठ का प्रभार शकुंतला राजगढि़या, अनिता पोद्दार, ममता बंका, उषा पोद्दार को दिया गया. भजन मंडली का प्रभार संजय को एवं सवामनी का प्रभार किशोक बंका, शिव प्रसाद राजगढि़या, पवन पोद्दार, दीपक, राजेंद्र सर्राफ को दिया गया.