भगवान बिरसा के आदर्शो को अपनायें
लोहरदगा : बिरसा मुंडा के पुण्य तिथि के अवसर पर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शंख नदी के समीप भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कांग्रेसी नेता आलोक कुमार साहू ने कहा कि भगवान बिरसा ने पूरा जीवन शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी और स्वतंत्रता आंदोलन में […]
लोहरदगा : बिरसा मुंडा के पुण्य तिथि के अवसर पर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शंख नदी के समीप भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता आलोक कुमार साहू ने कहा कि भगवान बिरसा ने पूरा जीवन शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी और स्वतंत्रता आंदोलन में भी उन्होंने इस क्षेत्र का नेतृत्व किया. हमें भगवान बिरसा के बताये हुए मार्ग पर चल कर देशहित को प्राथमिकता देनी चाहिए. कुणाल अभिषेक ने कहा कि भगवान बिरसा शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
आज भी लोगों का शोषण हो रहा है, जिससे हमें दूर करने की आवश्यकता है. झारखंड निर्माण के इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद उनके वंशजों को सही हक नहीं मिल रहा है. हमें भगवान बिरसा के पद चिह्नें पर चलना चाहिए. वहीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर शांति आश्रम के शरदचंद्र आर्य, सोहन साहू, आनंद केशरी, प्रदीप अग्रवाल, संतोष कुशवाहा, अजय अग्रवाल, मुस्तकीम अंसारी, रूस्तम अंसारी, महताब आलम, विजेंद्र साहू, नितेश कुमार आदि मौजूद थे.