खेल भावना से खेलें खिलाड़ी
सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में दो मैच खेले गयेफोटो- एलडीजीए- 5 प्रतियोगिता के लिए तैयार टीम.लोहरदगा. कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान मे प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के मिनी स्टेडियम में सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक फुलचंद आईंद एवं शिक्षक किशोर कुमार वर्मा ने खिलाडि़यों क […]
सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में दो मैच खेले गयेफोटो- एलडीजीए- 5 प्रतियोगिता के लिए तैयार टीम.लोहरदगा. कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान मे प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के मिनी स्टेडियम में सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक फुलचंद आईंद एवं शिक्षक किशोर कुमार वर्मा ने खिलाडि़यों क ो खेल के नियम बताये तथा खेल को प्रतिस्पर्द्धा के रुप में खेलने की जानकारी दी. बच्चों को बताया गया कि खेल को खेल भावना से खेलें. दो टीमें जब मैदान में उतरती है तो एक टीम हारती है, एक टीम जीतती है. हारने वाले टीम को खिलाडि़यों से कोई वैमनस्यता नहीं रखनी चाहिए. प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरता है. स्कूली जीवन में अवश्य प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कला कौशल को विकसित करना चाहिए. खिलाडि़यों को कहा गया कि वर्तमान समय में अच्छे खिलाडि़यों को सरकारी नौकरियों में भी सीधी नियुक्ति होने लगी है. खिलाड़ी शुरुआती समय से ही खेल के नियम एवं अनुशासन को बनाये रखें. प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी तथा 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में किस्को आवासीय विद्यालय तथा डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय कैरो के बीच मैच खेला गया. जिसमें 4-0 से डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विजयी रहा. प्रतियोगिता में टिपसा उरांव, संतोष उरांव एवं संजय उरांव ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. 14 वर्ष आयु वर्ग में राजकीय कृत मध्य विद्यालय पावरगंज तथा राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय के बीच मैच खेला गया. जिसमें पावरगंज मध्य विद्यालय 5-0 से विजयी रहा. आयोजित प्रतियोगिता में फुलचंद आईंद, ए रसीद खान, किशोर कुमार वर्मा, मो आरिफ, अजय प्रसाद, सुषमा लता डांग उपस्थित थे. मैच का संचालन नारा बोदरा, हरीश चरण बोदरा, अर्जुन मुर्मू, कुलदीप सोरेन ने मैच में निर्णायक की भूमिका निभायी.