लीड ::3::: राशि भुगतान सेवानिवृत्ति के दिन ही करें
फ्लैग ::::: आयोजन.पेंशन अदालत लगाया गयाफोटो- एलडीजीए- 6 पेंशन अदालत में उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मचारी.प्रतिनिधि, लोहरदगा समाहरणालय के सभा कक्ष में अपर समाहर्ता बीएन चौबे की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 1982 से आज तक सेवानिवृत्त कर्मियों को देय पावनाओं की व्यक्तिगत जानकारी तथा आज से छह माह बाद तक सेवानिवृत्त […]
फ्लैग ::::: आयोजन.पेंशन अदालत लगाया गयाफोटो- एलडीजीए- 6 पेंशन अदालत में उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मचारी.प्रतिनिधि, लोहरदगा समाहरणालय के सभा कक्ष में अपर समाहर्ता बीएन चौबे की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 1982 से आज तक सेवानिवृत्त कर्मियों को देय पावनाओं की व्यक्तिगत जानकारी तथा आज से छह माह बाद तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सूची पर कार्रवाई की मांग की गयी. मौके पर अपर समाहर्ता बीएन चौबे ने जिले के विभिन्न पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगली पेंशन अदालत में पूरी सूची एवं जानकारी के साथ उपस्थित हों. पेंशन अदालत में अनुपस्थित कर्मचारियों से कारण पृच्छा का निर्देश दिया. कहा गया कि पेंशन अदालत में संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर पेंशनादि की जानकारी दंे. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो सेवानिवृत्त हुए हैं उनकी पावनाओं का भुगतान यथाशीघ्र किया जाये. आज के बाद सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों को उनकी सारी पावनाओं का भुगतान सेवानिवृत्ति के दिन ही कर दिया जाये. पेंशन अदालत में अपूर्ण जानकारी देने वाले कर्मियों को फटकार लगाते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है, जिससे सभी को गुजरना है. सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी पावनाओं का भुगतान कर दिये जाने से सेवानिवृत्त कर्मियों को अनावश्यक कार्यालयों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी कई कर्मियों को पेंशनादि की भुगतान के लिए परेशान होते देखा जा रहा है. कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि सेवानिवृत्त कोई भी कर्मचारी को अनावश्यक परेशान न करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, सीएस एमएम सेनगुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू, कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार, बीडीओ विजय नाथ मिश्रा, सीओ महेंद्र कुमार, कुमारी गीतांजलि, कार्यपालक पदाधिकारी ए मिंज, पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष सजीत कुमार लकड़ा, जिला सचिव महेश कुमार सिंह, अयुब खलीफा, रामाश्रय राम सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.