प्रतिमा का अनावरण 23 को
लोहरदगा. किस्को मुख्य चौक में 23 अगस्त को वीर बुधु भगत की प्रतिमा का अनावरण आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. विधायक कमल किशोर भगत सहित पार्टी के जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए […]
लोहरदगा. किस्को मुख्य चौक में 23 अगस्त को वीर बुधु भगत की प्रतिमा का अनावरण आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. विधायक कमल किशोर भगत सहित पार्टी के जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रण दे रहे हैं. विधायक ने आयोजित कार्यक्रम के संबंध में बताया कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी देश और माटी के लिए मर मिटने वालों को सम्मान देती रहेगी. आजसू पार्टी गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का भी अनावरण करेगी. कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों को जिसे लोग भूल गये या याद नहीं किये उन स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मान देने का काम आजसू पार्टी ने किया है. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा विधायक कमल किशोर भगत स्वयं ले रहे हैं. कार्यकर्ताआंे को भी कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए निर्देश दिये हैं.