विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

लोहरदगा. राज्यकृत मध्य विद्यालय बगडू जामून टोली में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये. विज्ञान प्रदर्शनी में सुगंध उरांव प्रथम, क्रांति कुमार द्वितीय तथा सुशांति कुमारी तृतीय रही. मौके पर इन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में शामिल अन्य विद्यार्थियांे को सांत्वना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:00 PM

लोहरदगा. राज्यकृत मध्य विद्यालय बगडू जामून टोली में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये. विज्ञान प्रदर्शनी में सुगंध उरांव प्रथम, क्रांति कुमार द्वितीय तथा सुशांति कुमारी तृतीय रही. मौके पर इन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में शामिल अन्य विद्यार्थियांे को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर बीइओ बालेश्वर हरिजन ने विद्यार्थियों को कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का आत्मबल बढ़ता है. इस तरह के आयोजन विद्यालयों में होना चाहिए. मौके पर संजीव कुमार, अनिल कुमार शुक्ला, वली अहमद, विलचेन बाखला, आशावती सोरेन एक्का, सोनी कुमारी, सबंती कुमारी, शिबु महली, मनुदेव भगत, दिगंबर भगत, दुखा उरांव, विनोद महतो, कृति कुजूर, दुर्गी कुमारी, दिलीप लोहरा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version