सहारा क्यू शॉप मेगा मेला 23 से

फोटो- एलडीजीए- 9 क्यू शॉप सेंटर.लोहरदगा. सहारा क्यू शॉप के दूसरे स्थापना दिवस वर्ष के अवसर पर कोर्ट रोड स्थित बाबा मठ के समीप 23 एवं 24 अगस्त को क्यू शॉप मेगा मेला का आयोजन किया जा रहा है. आयोजित मेगा मेला में खाद्यान्नों एवं अन्य घरेलू सामग्रियों में भारी छूट दिया जायेगा. संचालक लोकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:00 PM

फोटो- एलडीजीए- 9 क्यू शॉप सेंटर.लोहरदगा. सहारा क्यू शॉप के दूसरे स्थापना दिवस वर्ष के अवसर पर कोर्ट रोड स्थित बाबा मठ के समीप 23 एवं 24 अगस्त को क्यू शॉप मेगा मेला का आयोजन किया जा रहा है. आयोजित मेगा मेला में खाद्यान्नों एवं अन्य घरेलू सामग्रियों में भारी छूट दिया जायेगा. संचालक लोकेश केसरी ने बताया कि पूरे देश में सहारा इंडिया परिवार के द्वारा मिलावट के खिलाफ जंग का मुहिम चलाया जा रहा है. इस कड़ी में लोहरदगावासियों का भी ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव हो सके. मेगा मेला का आयोजन करने का उद्देश्य लोगों को शुद्ध एवं मिलावट से परे सामग्रियों की उपलब्धता सुलभ करानी है. सहारा क्यू शॉप में खाद्यान्न सामग्रियों के साथ अन्य सामान टेलीविजन, कूलर, मिक्सी ग्राइन्डर, जूसर, इंडक्सन चूल्हा, सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू उपयोग में आनेवाले बरतन इत्यादि में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. मौके पर शॉप के इंचार्ज विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार, आंनद कुमार केसरी सहित अन्य कार्यकर्ता इस मुहीम को जोड़ने के लिए उपस्थित रहेंगे.