टीम ने बीडीओ के साथ की बैठक

फोटो- एलडीजीए- 2 बैठक करते आयोग के सदस्य.लोहरदगा. एसटी, एससी आयोग के दो सदस्यीय टीम लोहरदगा जिला के दौरा में आयी. यहां वे परिसदन भवन में सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक कर एसटी, एससी से संबंधित जानकारी लेने के पश्चात बताया कि इंदिरा आवास एसटी, एससी के लिए 60 प्रतिशत आरक्षित है. मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:00 PM

फोटो- एलडीजीए- 2 बैठक करते आयोग के सदस्य.लोहरदगा. एसटी, एससी आयोग के दो सदस्यीय टीम लोहरदगा जिला के दौरा में आयी. यहां वे परिसदन भवन में सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक कर एसटी, एससी से संबंधित जानकारी लेने के पश्चात बताया कि इंदिरा आवास एसटी, एससी के लिए 60 प्रतिशत आरक्षित है. मनरेगा कोष में 50 प्रतिशत की राशि एसटी, एससी के बीच खर्च करना है. बैठक में टीम के सदस्य एके शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी में सेविकाओं का संख्या 36 प्रतिशत एवं सहायिकाओं की संख्या शत-प्रतिशत होनी चाहिए. उन्होंने आदीवासी एवं हरिजन के साथ हुए अत्याचार की रिपोर्ट की भी जांच करने की बात कही. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से वर्ष 2011-12 , 2012-13, 2013-14 की रिपोर्ट की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न कांडों में कौन-कौन सी धारा लगायी गयी है, इसकी भी जांच की जायेगी. टीम के सदस्य एके शर्मा एवं मनींद्र कुमार सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक कर हरिजन एवं आदिवासियों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं की जांच भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version