प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड आवश्यक

लोहरदगा : अभिलाशा कक्ष में आधार कार्ड निर्माण एवं सामाजिक, आर्थिक, जातीय गणना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कहा गया कि प्रत्येक लोगों का आधार कार्ड आवश्यक है. बैंक, पोस्टऑफिस सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. हर नागरिक को आधार कार्ड बनाना चाहिए. सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

लोहरदगा : अभिलाशा कक्ष में आधार कार्ड निर्माण एवं सामाजिक, आर्थिक, जातीय गणना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कहा गया कि प्रत्येक लोगों का आधार कार्ड आवश्यक है. बैंक, पोस्टऑफिस सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.

हर नागरिक को आधार कार्ड बनाना चाहिए. सरकार द्वारा आधार कार्ड निर्माण के लिए विभिन्न स्थानों पर सुविधा मुहैया करा रही है. आधार कार्ड 5 वर्ष के ऊपर के बच्चों का बन सकता है. इसके लिए बच्चों के फिंगर प्रिंट एवं आंख की पुतली का फोटो की आवश्यकता नहीं है.

कार्यशाला में सामाजिक, आर्थिक, जातिय गणना 2012-13 वेरीफिकेशन राउंडअप किया गया. जिसमें कर्मियों को बताया गया कि कॉलम में धर्म के स्थान पर धर्म एवं जाति के स्थान पर जाति का उल्लेख करें. कर्मियों द्वारा कॉलम के मुताबिक गलती पाई गई, जिसका सुधार आवश्यक है.

मौके पर डीडीसी श्रवण साय, युआईडी अरविन्द प्रसाद, एसी बद्रीनाथ चौबे, एसडीओ अखौरी सशांक सिन्हा, डीपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा, बीडीओ राहुल वर्मा, बन्धन लांग, विजय कुमार, विजय केरकेटटा, पुनम अनामिका नाग, महेन्द्र कुमार, सीमा कुमारी, संध्या मुण्डु, धनवीर लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version