कुडू (लोहरदगा) : कुडू नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया कुडू शाखा के समीप से अज्ञात चोर ने दिन दहाड़े मोटरसाइकिल उड़ा ली. बैंक के समीप से मोटरसाइकिल चोरी की यह पहली वारदात है.
कैरो थाना क्षेत्र के हनहट निवासी नईम अंसारी पिता खयामुदीन अंसारी बैंक में काम कराने आया हुआ था. मोटरसाइकिल बाहर खड़ा कर वह अंदर जैसे ही घुसा दिन के लगभग 1.20 बजे चोर ने लाल रंग की पैशन प्रो (जेएच 01 एयू-7367) पर हाथ साफ किया.
बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि चोर मोटरसाइकिल चोरी करने के इरादे से ही बैंक परिसर के समीप काफी देर से घूम रहा था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जूट गयी है.