पीएम के संवाद को दिखाने की व्यवस्था करें

सेन्हा-लोहरदगा : प्रखंड के संसाधन केंद्र सेन्हा में बीइओ सलाय सोरेन की अध्यक्षता में सरकारी एवं अभियान विद्यालयों के शिक्षकों की गुरु गोष्ठी संपन्न हुई. पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन को देश के बच्चों के लिए किये जानेवाले प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया एवं कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 5:28 PM

सेन्हा-लोहरदगा : प्रखंड के संसाधन केंद्र सेन्हा में बीइओ सलाय सोरेन की अध्यक्षता में सरकारी एवं अभियान विद्यालयों के शिक्षकों की गुरु गोष्ठी संपन्न हुई. पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन को देश के बच्चों के लिए किये जानेवाले प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया एवं कहा कि पांच सितंबर के बदले छह सितंबर को अवकाश रहेगा. उन्होंने बच्चों को प्रसारण दिखाने के लिये विद्यालयों में प्रोजेक्टर, टीवी की व्यवस्था करने या विद्यालय के आसपास किसी शिक्षक या अभिभावक के घर पर टीवी के माध्यम से प्रसारण दिखाने की बात कही.

गुरु गोष्ठी में अग्रिम राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने, पुस्तकालय कोष का संधारण, नियमित संचालन, कक्षा द्वितीय का पाठय पुस्तक, 5वीं से 10 वीं कक्षा में एसटी, एससी एवं ओबीसी छात्र छात्रओं का प्री मैट्रिक स्कॉलरशीप जमा करने, प्रतिवेदन जमा करने, विद्यालय में नेत्र जांच के लिए विद्यार्थियों की सूची जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ प्रकाश रंजन, प्रभु नारायण चौधरी, सैयद अली, ज्ञान प्रकाश, देवंत लकड़ा, देव कुमार, संगीता कुमारी, मुरारी गोस्वामी, सुमन कुमार दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version