43 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग
लोहरदगा : एसीए योजना के तहत जिले के पेशरार, किस्को एवं सेन्हा प्रखंडों के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के 180 विद्यार्थियों का चयन रिटेन मैनेंजमेंट कोर्स फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेज संस्था में ट्रेनिंग दिया जायेगा. जिसमें 120 लड़के तथा 60 लड़कियों का चयन किया गया है. जिसमें 43 विद्यार्थियों को मंगलवार को उपायुक्त परमजीत कौर ने हरी […]
लोहरदगा : एसीए योजना के तहत जिले के पेशरार, किस्को एवं सेन्हा प्रखंडों के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के 180 विद्यार्थियों का चयन रिटेन मैनेंजमेंट कोर्स फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेज संस्था में ट्रेनिंग दिया जायेगा. जिसमें 120 लड़के तथा 60 लड़कियों का चयन किया गया है. जिसमें 43 विद्यार्थियों को मंगलवार को उपायुक्त परमजीत कौर ने हरी झंडी एवं केक काट कर रवाना किया.
उपायुक्त परमजीत कौर ने प्रशिक्षु विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सुविधा उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों को दी जा रही है. पहले चरण में 43 विद्यार्थियों को भेजा जा रहा है. जहां आप लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. आप सब ईमानदारी पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें.
स्वावलंबन की राह पर चलें. ट्रेनिंग के पश्चात उद्यमिता विकास कार्यक्रम क्षेत्र में चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग पाकर कार्यकुशलता एवं व्यवहार कु शलता के साथ आप लोग काम करेंगे. डीडीसी छवि रंजन ने कहा कि कोई भी प्रशिक्षण, प्रतियोगिता में सफलता लक्ष्य निर्धारित करने से ही सफलता मिलती है. आप सब लक्ष्य निर्धारित कर ट्रेनिंग पूरा करें. सफलता अवश्य मिलेगी. मौके पर डीपीओ महेश भगत, अपर समाहर्ता बद्रीनाथ चौबे, डायरेक्टर विनोद कुमार चौधरी, बीडीओ पेशरार प्रवीण कुमार सहित संस्था के चेयरमैन विशाल चौधरी, खुशबू कुमारी, रजनी कुमारी सहित विद्यार्थी शामिल थे.