ओके ::3::: दो प्रखंडों को जोड़नेवाला पथ जर्जर
फोटो- एलडीजीए- 3 जर्जर सड़क.भंडरा-लोहरदगा. भंडरा प्रखंड का गड़रपो पंचायत आजादी के 65 वषोंर् बाद भी पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया है. भंडरा प्रखंड से गडरपो पंचायत को जोड़ने वाला ग्रेडवन सड़क जर्जर है. लोग सड़क के किनारे चलना पसंद करते हैं. भंडरा प्रखंड से गडरपो पंचायत की दूरी 10 किमी है. ग्रेडवन सड़क […]
फोटो- एलडीजीए- 3 जर्जर सड़क.भंडरा-लोहरदगा. भंडरा प्रखंड का गड़रपो पंचायत आजादी के 65 वषोंर् बाद भी पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया है. भंडरा प्रखंड से गडरपो पंचायत को जोड़ने वाला ग्रेडवन सड़क जर्जर है. लोग सड़क के किनारे चलना पसंद करते हैं. भंडरा प्रखंड से गडरपो पंचायत की दूरी 10 किमी है. ग्रेडवन सड़क का मोरम हट जाने से सड़क में नुकीले पत्थर बाहर आ गये हंै. यह सड़क भंडरा प्रखंड से सिसई एवं भरनो प्रखंड के गांवों को जोड़ता है. व्यावसायिक दृष्टि कोण से भरनो एवं सिसई प्रखंड के सिमांत लोगों का आना-जाना इसी सड़क से होता है. यहां के ग्रामीण सड़क का मोरमीकरण की मांग ग्राम सभा के माध्यम से कई बार कर चुके हैं. गडरपो पंचायत का मुखिया सुमित उरांव ने कहा कि सड़क का जर्जर होने से लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क का कालीकरण या मोरमीकरण का प्रस्ताव कई बार भेजा गया है, परंतु अभी तक काम नहीं हुआ है. इस सड़क का एक किमी भंडरा प्रखंड, एक किमी जमगांई पंचायत एवं शेष भाग गडरपो पंचायत में है.