करमा पर्व की तैयारी में जुटे लोग
भंडरा- लोहरदगा. करमा पर्व की तैयारी जोरों से चल रही है. घरों की साफ-सफाई, रंग-रोगन किया जा रहा है. करमा पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. बाजारों में भेलवा डहुरी, करम नचुआ की खरीदारी लोग कर रहे हैं. प्रकृति की पूजा करमा का इस क्षेत्र मे विशेष महत्व है. इस अवसर पर […]
भंडरा- लोहरदगा. करमा पर्व की तैयारी जोरों से चल रही है. घरों की साफ-सफाई, रंग-रोगन किया जा रहा है. करमा पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. बाजारों में भेलवा डहुरी, करम नचुआ की खरीदारी लोग कर रहे हैं. प्रकृति की पूजा करमा का इस क्षेत्र मे विशेष महत्व है. इस अवसर पर पारंपरिक बाजा मांदर का खरीद बिक्री जोरों से हो रही है. करमा पर्व को लेकर बच्चों एवं युवतियों में विशेष उत्साह है.