जय श्रीराम महिला समिति की बैठक
लोहरदगा. जय श्रीराम महिला समिति की बैठक हुई. बैठक में तारा शाहदेव पर हुए अत्याचार एवं जबरन धर्मांतरण की तीव्र निंदा की गयी. बैठक में महिलाओं ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी. यहां सिर्फ गरीबों के लिए कानून है, जहां गरीबों को सजा मिलती है. सरकार पर […]
लोहरदगा. जय श्रीराम महिला समिति की बैठक हुई. बैठक में तारा शाहदेव पर हुए अत्याचार एवं जबरन धर्मांतरण की तीव्र निंदा की गयी. बैठक में महिलाओं ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी. यहां सिर्फ गरीबों के लिए कानून है, जहां गरीबों को सजा मिलती है. सरकार पर से जनता का भरोसा उठता जा रहा है. यहां कानून के रक्षक ही कानून के भक्षक बने बैठे हैं. बैठक में कहा गया कि इस मामले में अफसर, मंत्री, जज एवं रजिस्ट्रार आरोपी हैं, जिसके कारण मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जा रहा है. महिलाओं ने कहा कि रंजित उर्फ रकीबुल के बयान पर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ जिसमे शामिल लड़कियों को गिरफ्तार नहीं किया गया. बैठक में महिलाओं ने कहा कि राज्य की गिरती कानून व्यवस्था के कारण लोग अपनी बेटियों को बाहर भेजने से डर रही हैं. मौके पर सुषमा सिंह, रंजू अग्रवाल, समेला भगत, मीना बाखला, सरिता वर्षा, सुमन अग्रवाल, रीता देवी, सोनामती देवी, कलावती देवी, गीता देवी, उर्मिला देवी, रेखा, रंजू देवी, बिरसमनी देवी आदि मौजूद थे.