profilePicture

आक्रोशित लोगों ने किया विद्यालय पर पथराव

लोहरदगा : लोहरदगा के नवाड़ी पाड़ा के पास डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल के पहली कक्षा के छात्र विवेक साहू को सेन त्रिवेणी पब्लिक स्कूल की बस ने रौंद दिया. इससे विवेक की मौके पर मौत हो गयी. इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने सेन त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में घुस कर पथराव शुरू कर दिया. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

लोहरदगा : लोहरदगा के नवाड़ी पाड़ा के पास डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल के पहली कक्षा के छात्र विवेक साहू को सेन त्रिवेणी पब्लिक स्कूल की बस ने रौंद दिया. इससे विवेक की मौके पर मौत हो गयी. इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने सेन त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में घुस कर पथराव शुरू कर दिया. इससे वहां पढ़ रहे बच्चे भयभीत हो गये और इधर-उधर भागने लगे.

इस दौरान आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास पत्रकार दीपक मुखर्जी ने किया तो लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. इस हमले में पत्रकार दीपक मुखर्जी घायल हो गये. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. विद्यालय में पथराव की सूचना मिलने के बाद अभिभावक आनन-फानन में विद्यालय पहुंचे और अपने बच्चों को किसी तरह वापस ले गये.

स्कूल बस काफी गति में थी

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सेन त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को कई बार कहा गया कि सड़क संकरी है. बस धीमी गति से चलायें. विद्यार्थी की मौत विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है. लोगों का कहना है कि यहां विद्यालय नहीं दुकानदारी चलायी जाती है. बसों-टेंपो में बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह लाद कर स्कूल लाया जाता है तथा अभिभावकों से पूरा पैसा वसूला जाता है.

मौसी के घर में रह कर पढ़ रहा था

गुडी गांव निवासी किशोर साहू का पुत्र विवेक साहू पढने में मेधावी था. वह अपने मौसी के घर में रह कर पढ़ाई करता था. उसके परिवार वाले उसे बड़ा अफसर बनाना चाहते थे. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और उसकी दर्दनाक मौत स्कूल जाने के क्रम में ही हो गयी. इस घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version