16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोली

कुडू (लोहरदगा) : दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कुडू की सूरत बदल गयी है. सड़क पर जल जमाव एवं कीचड़ से लोग परेशान हैं. प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रसव गृह, मरीज वार्ड, मसजिद चौक, न्यू बस स्टैंड के समीप जल जमाव होने से ग्रामीणों, दुकानदारों, मरीज के परिजनों […]

कुडू (लोहरदगा) : दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कुडू की सूरत बदल गयी है. सड़क पर जल जमाव एवं कीचड़ से लोग परेशान हैं. प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रसव गृह, मरीज वार्ड, मसजिद चौक, न्यू बस स्टैंड के समीप जल जमाव होने से ग्रामीणों, दुकानदारों, मरीज के परिजनों को भारी परेशानी हो रही है.

विगत दो दिनों से दोपहर बाद एवं रात्रि में झमाझम बारिश हो रही है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने से जगह-जगह जल जमा हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आ रहे मरीज के परिजनों को हो रहा है.

राजस्व वसूली पांच लाख, सुविधा नदारद : न्यू बस स्टैंड से सरकार को प्रत्येक वर्ष लगभग पांच लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है. इतना राजस्व देने वाले न्यू बस स्टैंड में साफ -सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है.

चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. जगह-जगह जल जमाव से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ कुडू मुख्य बाजार जाने वाली दो सड़कों का हाल भी बदतर है. सड़कों पर पानी भरा पड़ा है. मसजिद चौके के समीप से बाइपास सड़क की हालत भी खराब है.

सफाई व्यवस्था की खुली पोल : कुडू में वर्षो में जाम पड़ी नालियों को कुडू मुखिया नीलू देवी ने 13वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से सफाई करायी थी. नाली में कचरा नहीं डालने की हिदायत दी गयी थी, लेकिन एक वर्ष पूर्व साफ किया गया नाली पुन: जाम हो गया. बारिश के बाद नाली की गंदगी सड़क पर बह रही है. इससे साफ-सफाई की पोल खुल गयी है. नाली का पानी कई घरों में घुस गया है. इससे लोग बरसात के आने से ही परेशान हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें