दिन-दहाड़े चोरी का प्रयास, ट्रक व क्रेन जब्त

कैरो-लोहरदगा : थाना क्षेत्र के गितिलगढ़ गांव में आरइओ विभाग का रोलर कई वर्षो से खड़ा था. जिसे दिन-दहाड़े चोरों ने क्रेन से उठा कर ट्रक में लोड कर रहे थे. इसी बीच ग्रामीण एकत्रित होकर रोलर ले जाने के संदर्भ में जानकारी चाही. पहले तो चोरों ने रोलर हमारा है का दावा किया, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

कैरो-लोहरदगा : थाना क्षेत्र के गितिलगढ़ गांव में आरइओ विभाग का रोलर कई वर्षो से खड़ा था. जिसे दिन-दहाड़े चोरों ने क्रेन से उठा कर ट्रक में लोड कर रहे थे. इसी बीच ग्रामीण एकत्रित होकर रोलर ले जाने के संदर्भ में जानकारी चाही.

पहले तो चोरों ने रोलर हमारा है का दावा किया, लेकिन जब ग्रामीणों द्वारा रोलर का पेपर मांगा गया तो चोर घबरा गये. चोरों की घबराहट देख लोग कैरो थाना को सूचित किया.

कैरो थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से चोरी के लिए लाया गया ट्रक नंबर बीआर 25 जेड-8185 तथा क्रेन नंबर डब्ल्यूबी 39-4253 को ड्राइवर सहित जब्त कर थाने ले आयी. गिरफ्तार वाहन ड्राइवरों में ट्रक ड्राइवर विनोद सिंह तथा क्रेन ड्राइवर गोपाल महतो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में कैरो थाना कांड संख्या 14/13 धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version