एक माह से ठप है बीएसएनएल की सेवा
लोहरदगा : बीएसएनएल का केबुल कट जाने के कारण पिछले एक माह से हजारों टेलीफोन, इंटरनेट डेड पड़े हैं. बैंकों में भी बराबर लिंक फेल हो जा रहा है. जिसके कारण करोड़ों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. इस मामले में बीएसएनएल के अधिकारी मूक बने हुए हैं. लोहरदगा प्रखंड के पास बनाये जाने वाले […]
लोहरदगा : बीएसएनएल का केबुल कट जाने के कारण पिछले एक माह से हजारों टेलीफोन, इंटरनेट डेड पड़े हैं. बैंकों में भी बराबर लिंक फेल हो जा रहा है. जिसके कारण करोड़ों का कारोबार प्रभावित हो रहा है.
इस मामले में बीएसएनएल के अधिकारी मूक बने हुए हैं. लोहरदगा प्रखंड के पास बनाये जाने वाले पुल के पास ही बराबर केबूल काटा जा रहा है. इस संबंध में लोहरदगा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव रितेश कुमार ने राज्यपाल को एक फैक्स भेज कर कहा है कि लोहरदगा जिला में धड़ल्ले से राष्ट्रपति शासन का मखौल उड़ाया जा रहा है.
लोहरदगा ब्लॉक के पास पुल निर्माण के नाम पर जेसीबी के द्वारा सड़कों को काटा गया और इसमें बीएसएनएल के बिछाये गये सारे केबूल काट दिये गये. जिसके कारण पिछले एक माह से इंटरनेट से जुड़े सारे कारोबार बाधित हैं. बैंकों का काम भी बाधित हो रहा है.