विकास से कोसों दूर है गांव
कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड के बड़की चांपी पंचायत अंतर्गत बंदुवा राजस्व गांव के तहत है मसुरियाखांड़ गांव. इसकी कुल आबादी 180 है. गांव में समस्याओं का अंबार है. यहां जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. संपर्क पथ के अभाव में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों को आने-जाने के लिए दूसरे प्रखंड का […]
कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड के बड़की चांपी पंचायत अंतर्गत बंदुवा राजस्व गांव के तहत है मसुरियाखांड़ गांव. इसकी कुल आबादी 180 है. गांव में समस्याओं का अंबार है. यहां जाने के लिए कोई सड़क नहीं है.
संपर्क पथ के अभाव में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों को आने-जाने के लिए दूसरे प्रखंड का सहारा लेना पड़ता है. कच्ची पगडंडी सड़क है. बरसात में गांव का संपर्क पंचायत, प्रखंड कार्यालय से कट जाता है. पेयजल, स्वास्थ्य के मामले में गांव काफी पिछड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि मूलभूत सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है.
गांव जाने के दो सड़क, दोनों की हालत बदतर : मसुरियाखांड़ गांव जाने के कुडू प्रखंड के बंदुवा से पैदल कच्ची सड़क, जंगली रास्ता है एवं दूसरा चंदवा प्रखंड के जिलिंग से कच्ची सड़क है.
मॉनसून के दस्तक के साथ ही ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. कच्ची सड़क होने के कारण हल्की बारिश में भी कीचड़ जम जाता है. पहाड़ से उतरने वाले पानी से सड़क कट गया है. इस सड़क पर चलना मुश्किल है. बंदुवा से जो सड़क जाती है वह भी जजर्र हालत में है.