आरोप पर कड़ी आपत्ति जतायी
लोहरदगा : जिले के कांग्रेसी नेता आलोक कुमार साहू ने लोहरदगा के विधायक कमल किशोर भगत के उस आरोप को जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने एवं ठगने का कार्य करती है, को तथ्यों से परे बताते हुए इस आरोप का कड़ी आपत्ति जताया […]
लोहरदगा : जिले के कांग्रेसी नेता आलोक कुमार साहू ने लोहरदगा के विधायक कमल किशोर भगत के उस आरोप को जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने एवं ठगने का कार्य करती है, को तथ्यों से परे बताते हुए इस आरोप का कड़ी आपत्ति जताया है.
श्री साहू ने कहा है कि विधायक कमल किशोर भगत का जनता के बीच घटते जनाधार के कारण बौखलाहट में दिया गया बयान है. श्री साहू ने कहा है कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस आदिवासियों के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक उत्थान करने का कार्य आज तक करते आ रही है.
आदिवासियों के विकास के लिए जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, सभी कांग्रेस पार्टी की देन है.लोहरदगा से कमल किशोर विधायक हैं तो यह कांग्रेस पार्टी की ही देन है. कांग्रेस ने ही लोहरदगा विधानसभा को आदिवासियों के लिए आरक्षित किया था. कांग्रेस इस सीट को आरक्षित नहीं करती तो कमल किशोर लोहरदगा से विधायक नहीं बनते.