छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया
लोहरदगा : सरना प्रार्थना सभा समिति अरकोसा के तत्वावधान में मैट्रिक एवं इंटर 2013 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके पर मैट्रिक के पुष्पा कुमारी, गीता कुमारी, डॉली कुमारी, सूरजमनी कुमारी, सुनीता कुमारी, दीपा बाखला, सहावीर उरांव, जयमुनी कुमारी, दिनेश उरांव, संध्या कुमारी, पुतूल कुमारी, रम्मी कुमारी, सुमित उरांव, सतमी […]
लोहरदगा : सरना प्रार्थना सभा समिति अरकोसा के तत्वावधान में मैट्रिक एवं इंटर 2013 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
मौके पर मैट्रिक के पुष्पा कुमारी, गीता कुमारी, डॉली कुमारी, सूरजमनी कुमारी, सुनीता कुमारी, दीपा बाखला, सहावीर उरांव, जयमुनी कुमारी, दिनेश उरांव, संध्या कुमारी, पुतूल कुमारी, रम्मी कुमारी, सुमित उरांव, सतमी कुमारी, राजेंद्र उरांव एवं इंटर में सुजीत उरांव, सुमन तिर्की, रंजीत उरांव को बुके देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर देवडू भगत, दशरथ भगत, विरेंद्र उरांव, बसंत उरांव, रापेश्वर उरांव, चंद्रदेव उरांव, कामेश्वर भगत, बंधन उरांव, तुलसी उरांव, रामनाथ उरांव, बिरिया पहान, रंजन उरांव, मटेश्वर उरांव, शांति उरांव आदि मौजूद थे.
शैक्षिक महासंघ की बैठक
लोहरदगात्नराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बैठक कर स्थानीय नवाडीपाड़ा लोहरदगा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के प्रति क्षोभ प्रकट किया है. स्थानीय डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल के छात्र विवेक साहू के दुर्घटना में निधन होने से संपूर्ण शिक्षक समाज दुखी है. उसी स्थल पर बीच-बचाव करने गये पत्रकार दीपक मुखर्जी से अभद्र व्यवहार अक्षम्य है.
समाज को जागरूक करने में इनकी भूमिका को देखते हुए पत्रकारों की सुरक्षा नितांत आवश्यक है. घटनाओं के प्रति क्षोभ प्रकट करने वालों में रामचंद्र उरांव, अनुग्रह कुमार, विनय कुमार, प्रदीप हिन्द, राम कुमार झा, अमित कुमार आजाद, सुदामा सिंह आदि शामिल हैं.