लोहरदगा : भाकपा माले व प्रगतिशील जनसंघर्ष सभा घाघरा-बिशुनपुर के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बॉक्साइट खनन कंपनी के जन उपेक्षापूर्ण नीति एवं प्रस्तावित लंबित मांगों के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता सुरेश भगत ने की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए है वक्ताओं ने कहा है कि कंपनी लंबित मांगों को नहीं मानती है एवं लोहरदगा सीमा पर एल्यूमिनियम फैक्टरी नहीं लगाती है तो पार्टी आंदोलन करेगी.
धरना को विजय कुमार सिंह, सुरेश भगत, महेश सिंह ने संबोधित किया. धरना के बाद उपायुक्त को मांगों से संबोधित ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर आदित्य सिंह, धनु उरांव, सुरेश भगत, बसंत कुमार, भुनेश्वर साहू, सुकर महतो, जितनी देवी, देवंती देवी, गुड़िया देवी, फुलमनी देवी, मुस्तिकिम अंसारी, अल्ताफ कुरैशी आदि मौजूद थे.