पांच पथों के निर्माण की मिली स्वीकृति

लोहरदगा. विधायक कमल किशोर भगत ने लोहरदगा जिले के पांच पथों के निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग से दिलवायी है. श्री भगत सरकार के प्रधान सचिव एसके सतपथी से मिल कर लोहरदगा जिला को आरइओ पथ कुरसे हॉस्पिटल से दोरहा पुल तक पथ निर्माण लगभग 80 लाख रुपये की लागत से, रामपुर मंदिर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:48 AM

लोहरदगा. विधायक कमल किशोर भगत ने लोहरदगा जिले के पांच पथों के निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग से दिलवायी है. श्री भगत सरकार के प्रधान सचिव एसके सतपथी से मिल कर लोहरदगा जिला को आरइओ पथ कुरसे हॉस्पिटल से दोरहा पुल तक पथ निर्माण लगभग 80 लाख रुपये की लागत से, रामपुर मंदिर से पुराना तालाब होते हुए चौके तक पथ निर्माण लगभग 75 लाख रुपये की लागत से, पीएमजीएसवाइ पथ मनहो से बिजली ऑफिस तक पथ एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से, डीएवी स्कूल जूरिया से पुरनाडीह होते हुए सेमर टोली तक पथ निर्माण एक करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से व हिरही हर्रा टोली से हिरही बड़का टोली होते हुए लोहरदगा कुडू तक पथ निर्माण एक करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से कराने की स्वीकृति दिलायी है. विधायक ने कहा है कि इन पांच पथों के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version