हर माह की सात तारीख को मनाया जायेगा पेंशन दिवस
लोहरदगा. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर स्थित डीसी के कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीसी परमजीत कौर ने कहा कि हर महीने की सात तारीख को पेंशन दिवस मनाया जायेगा. इस दिन बैंक व डाकघर में सभी पेंशनधारियों को भुगतान किया जायेगा. यदि सात तारीख को अवकाश रहेगा, […]
लोहरदगा. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर स्थित डीसी के कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीसी परमजीत कौर ने कहा कि हर महीने की सात तारीख को पेंशन दिवस मनाया जायेगा. इस दिन बैंक व डाकघर में सभी पेंशनधारियों को भुगतान किया जायेगा. यदि सात तारीख को अवकाश रहेगा, तो इसके अगले दिन भुगतान किया जायेगा. भुगतान संबंधित अंचल कार्यालय के सीओ व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 14,275 लाभुकों को खाते में दीपावली के पूर्व राशि भेज दी जायेगी. बैंक व डाक घरों पर पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त करने की जिम्मेवारी अंचलाधिकारियों की होेगी. डीसी ने कहा कि पर्यवेक्षक लाभुकों की पहचान करेंगे, किसी प्रकार का बहना इसमें नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि सितंबर का पैसा भेज दिया गया है. बैठक मंे संबंधित विभागांे के अधिकारी मौजूद थे.