लक्ष्य लेकर चलें, कामयाबी मिलेगी: सुखदेव
सनराइज क्लब नवाडीह ने हेंदेहास को 1-0 से हराकर जीता खिताब एलडीजीए- 19 खिलाडि़यों के साथ प्रदेश अध्यक्ष.प्रतिनिधि लोहरदगा किस्को प्रखंड के ग्राम अगरडीह में युवा जागृति क्लब एसटी बरवाटोली के तत्वावधान में द्वितीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सनराइज क्लब नवाडीह बनाम हेंदेहास के बीच बुधवार को खेला गया. जिसमें सनराइज क्लब नवाडीह 1-0 […]
सनराइज क्लब नवाडीह ने हेंदेहास को 1-0 से हराकर जीता खिताब एलडीजीए- 19 खिलाडि़यों के साथ प्रदेश अध्यक्ष.प्रतिनिधि लोहरदगा किस्को प्रखंड के ग्राम अगरडीह में युवा जागृति क्लब एसटी बरवाटोली के तत्वावधान में द्वितीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सनराइज क्लब नवाडीह बनाम हेंदेहास के बीच बुधवार को खेला गया. जिसमें सनराइज क्लब नवाडीह 1-0 से विजेता बना. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत थे. मौके पर श्री भगत ने कहा कि इस सुदूरवर्ती गांव में आज टूर्नामेंट का आयोजन होना इस बात को दर्शाता है कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस हमें उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आप सिर्फ खेल को मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रखें. बल्कि एक लक्ष्य को लेकर चलेंगे, तो आगे कामयाबी मिलेगी. कांग्रेस की झारखंड सरकार पहली बार अच्छे खिलाडि़यों को सीधे नौकरी देने का काम शुरू किया है. मौके पर आलोक कुमार साहू, साजिद अहमद , बिरजू भगत, सोमरा उरांव, फूलदेव उरांव, सुमित सिन्हा, अनमोल उरांव, कृतिचंद भगत, भिखराम उरांव, बसंत उरांव, रविंद्र उरांव, सुशील उरांव, चुन्नी उरांव, देशा उरांव, इंदर उरांव, पंचम उरांव, अनिल उरांव, इंदरु उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
