काली पूजा मनाने का निर्णय
लोहरदगा. श्री हरिबाबा काली मंदिर हटिया गार्डेन में काली पूजा को लेकर बैठक की गयी. अध्यक्षता रामसेवक पाठक ने की. बैठक में सर्वसम्मति से प् मां काली का महापूजन का आयोजन 23 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा व 25 अक्तूूबर को भंडारा […]
लोहरदगा. श्री हरिबाबा काली मंदिर हटिया गार्डेन में काली पूजा को लेकर बैठक की गयी. अध्यक्षता रामसेवक पाठक ने की. बैठक में सर्वसम्मति से प् मां काली का महापूजन का आयोजन 23 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा व 25 अक्तूूबर को भंडारा का आयोजन किया जायेगा. मौके पर पुजारी देवेंद्र पाठक, जितेंद्र कुमार, शुभम मिश्र, आशुतोष पाठक, अवधेश पाठक, मंजु देवी, भोला महतो, मनीष कास्यकार, प्रमोद प्रजापति, आशिष अग्रवाल आदि उपस्थित थे.