बैठक में लिये गये कई निर्णय

लोहरदगा. आजसू की बैठक अखौरी कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर भगत उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उदेश्य केंद्रीय कमेटी क े निर्देशानुसार पार्टी के कार्यकर्ता को बूथस्तर तक की तैयारी करने हेतु निर्देश दिया गया. साथ ही कहा गया कि आजसू के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

लोहरदगा. आजसू की बैठक अखौरी कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर भगत उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उदेश्य केंद्रीय कमेटी क े निर्देशानुसार पार्टी के कार्यकर्ता को बूथस्तर तक की तैयारी करने हेतु निर्देश दिया गया. साथ ही कहा गया कि आजसू के कार्यकर्ता 19 अक्तूबर को रक्तदान क रेंगे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु विधानसभावार कार्यक्रम हेतु महिला मोरचा, बुद्धिजीवी मंच, किसान मोरचा के कार्यकर्ता क ो सक्रिय रूप से कार्य करने क ी जिम्मेदारी दी गयी. मौके पर सूरज अग्रवाल, जहांआरा बेगम, ओम भारती, अंजू देवी, अनिता साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर कलीम खान, मुरारी लोहरा, दिलीप साहू, अजित साहू, बाड़ो देवी, पुनिया देवी, मालती उरांव, सुजिता साहू, ललिता साहू, समता साहू , बीना उरांव, मुन्ना अग्रवाल, प्रमेश्वर महतो, रमेश बैठा, प्रदीप ठाकुर, संजय महली सहित अन्य लोग मौजूद थे.