लोहरदगा : लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष साजिद आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विगत 15 दिनों से कुजाम एवं अमतिपानी में चलनेवाले ट्रकों कि बॉक्साइट ढुलाई का किराया संतोषजनक नहीं है.
इससे वहां पर चलनेवाले ट्रकों में किराया कम होने के कारण सभी ट्रक मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस निमित एसोसिएशन की बैठक 16 जून को 11 बजे अलका हॉल के समीप रमेश गैरेज में आहूत की गयी है.