बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का मुआयना किया
कुडू (लोहरदगा) : बीडीओ सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के चार आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. चार में एक आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला एवं तीन अन्य में बच्चों की उपस्थिति काफी कम मिली. सुबह आठ बजे बीडीओ प्रखंड परिसर के किनारे स्थित इसलामनगर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. आंगनबाड़ी बंद […]
कुडू (लोहरदगा) : बीडीओ सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के चार आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. चार में एक आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला एवं तीन अन्य में बच्चों की उपस्थिति काफी कम मिली. सुबह आठ बजे बीडीओ प्रखंड परिसर के किनारे स्थित इसलामनगर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे.
आंगनबाड़ी बंद मिला. सेविका से कारण पूछा गया है. इसके बाद बीडीओ चंदलासो पहुंचे, चंदलासो आंगनबाड़ी केंद्र खुला था पर बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी. चंदलासो उरांव टोली, कौवाखाप आंगनबाड़ी केंद्र की हालत भी वैसी ही थी. बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि पिछले माह 26 आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया था. इसमें 14 बंद मिला था. बंद आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका, सहायिका का एक दिन का वेतन रोका गया था एवं बच्चों की उपस्थिति के अनुसार पोषाहार राशि का भुगतान किया गया था.