एल… कॉलेज प्रांगण में चला सफाई अभियान

एलडीजीए-3 सफाई करते प्राचार्य व कॉलेज के छात्र.लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत कॉलेज प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर प्रो जी कुजूर, प्रो कुदूश कुरैशी व डॉ कंजीव लोचन ने अपने विचारों से लाभान्वित किये. प्राचार्य लोहरा उरांव ने कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:03 PM

एलडीजीए-3 सफाई करते प्राचार्य व कॉलेज के छात्र.लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत कॉलेज प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर प्रो जी कुजूर, प्रो कुदूश कुरैशी व डॉ कंजीव लोचन ने अपने विचारों से लाभान्वित किये. प्राचार्य लोहरा उरांव ने कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिये. उन्होंने कार्यक्रम में भागीदारी निभाते हुए जन-जन को जागृत किया व इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की. डॉ कल्याण कुमार सिंह ने स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत की आवश्यकता पर बल दिये. रामाधार पाठक व कलीम मिरदाहा ने कार्यक्रम से जुडे़ छात्रों का नेतृत्व किया. मौके पर तारिक रशीद, सुमन कुमार, राजेंद्र खेरवार, ओमप्रकाश साहू, ममता कुमारी, अहमद राजा, शिवनंदन कुशवाहा, मो इम्तियाज, बुधेश्वर उरांव, अमित उरांव, उदय महतो, पंकज कुमार, चंचल कुमारी, बसुंधरा प्रियंवदा, राजकुमार, मो शाहिद अंसारी, गुलाम जिलानी, आसिफ जलान, सरताज अंसारी, यशदानी समर, धर्मशाय उरांव, बिराज उरांव, सुनील उरांव, रघु, राहुल, सतीश, प्रमोद सहित कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी दिवाली कच्छप, जयकिशोर प्रसाद, राकेश रंजन, जीएन सिंह, गोविंद साहू, नंदू मंडल, लक्ष्मण उरांव, चंद्रेश भगत, प्यारे उरांव, अशोक उरांव, अमरदीप राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version