समस्याओं का निराकरण होगा : सुखदेव

फोटो-एलडीजीए-4 ग्रामीणो की समस्या सुनते सुखदेव भगत.लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत के आवास में विभिन्न गांवों के ग्रामीण पहुंचे. कैरो प्रखंड के गजनी के ग्रामीण ट्रांसफारमर बदलवाने की मांग को लेकर पहुंचे थे. ग्रामीणो का कहना था कि एक लंबे अरसे से गांव का ट्रांसफारमर जला पड़ा है. जनप्रतिनिधियों के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:03 PM

फोटो-एलडीजीए-4 ग्रामीणो की समस्या सुनते सुखदेव भगत.लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत के आवास में विभिन्न गांवों के ग्रामीण पहुंचे. कैरो प्रखंड के गजनी के ग्रामीण ट्रांसफारमर बदलवाने की मांग को लेकर पहुंचे थे. ग्रामीणो का कहना था कि एक लंबे अरसे से गांव का ट्रांसफारमर जला पड़ा है. जनप्रतिनिधियों के पास शिकायत की गयी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. अब आप ही इस समस्या का निदान करिये. सुखदेव भगत ने तत्काल विभाग के चेयरमैन से बात की और ट्रांसफारमर भेजने को कहा. इसी तरह कु छ ग्रामीण जन वितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितता की शिकायत लेकर पहुंचे थे, तो कुछ ग्रामीण सड़क की समस्या के निदान के लिए आये थे. कई गांवों के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में बिजली नहीं है. मौके पर कई फुटबॉल के खिलाड़ी भी पहुंचे थे. युवाओं को श्री भगत ने कहा कि अभी वे एक सौ युवाओं का एडमिशन पोलिटेकनिक में करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version