:::::::::: स्वास्थ्यकर्मी मंत्री का घेराव करेंगे 20 को
फोटो- एलडीजीए- 7 धरना पर बैठे कर्मी.लोहरदगा. झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सिविल सर्जन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. मांगों से संबंधित संलेख सिविल सर्जन को समर्पित किया. महेश कुमार सिंह ने कहा कि एक ओर विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है तो दूसरी ओर 2211 कर्मियों को नौ महीने से वेतन भुगतान […]
फोटो- एलडीजीए- 7 धरना पर बैठे कर्मी.लोहरदगा. झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सिविल सर्जन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. मांगों से संबंधित संलेख सिविल सर्जन को समर्पित किया. महेश कुमार सिंह ने कहा कि एक ओर विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है तो दूसरी ओर 2211 कर्मियों को नौ महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. महिला सशक्तिकरण की बात जोर-जो से उछाली जा रही है, वहीं सहियाओं को मार्च 2013 से प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिया गया है. अच्छे दिन न तो किसानों का आया है और न ही मजदूरों, छात्रों, कर्मचारियों का बल्कि अच्छे दिन पूंजिपतियों व कॉरपोरेटों का आया है. राजेश कुमार सिंह ने तमाम कर्मचारियों की एक जुटता पर बल दिया. संघ की राज्य कमेटी के निर्णयानुसार 22 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य मंत्री का घेराव 20 अक्तूबर को किया जायेगा. मौके पर मो जफर आलम, अनिल कुमार, तैरस लकड़ा, अनुज कुमार, अनुज प्रसाद वर्मा, सुनिल कुमार सिंह, अमित कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार राम, जयश्री देवी, इरफान अंसारी, बलराम साहू, राजेंद्र साहू, रफिक अंसारी, शिल्पी कुमारी, सुनिता भगत, सोनामति कुमारी आदि कर्मचारी शामिल थे.