अपर समाहर्ता के पद पर अवधेश पांडेय ने योगदान दिया
फोटो- एलडीजीए-29 अपर समाहर्ता एके पांडेय.लोहरदगा. अपर समाहर्ता के पद पर अवधेश कुमार पांडेय ने योगदान दिया. श्री पांडेय झारखंड लोक सेवा आयोग से हैं. ये तीन बार विभिन्न स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर भी काम कर चुके हैं. निवर्तमान अपर समाहर्ता बद्री नाथ चौबे का स्थानांतरण जेपीएससी में हो गया है.
फोटो- एलडीजीए-29 अपर समाहर्ता एके पांडेय.लोहरदगा. अपर समाहर्ता के पद पर अवधेश कुमार पांडेय ने योगदान दिया. श्री पांडेय झारखंड लोक सेवा आयोग से हैं. ये तीन बार विभिन्न स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर भी काम कर चुके हैं. निवर्तमान अपर समाहर्ता बद्री नाथ चौबे का स्थानांतरण जेपीएससी में हो गया है.