कम्प्यूटर संस्थान का वार्षिकोत्सव मना
फोटो- एलडीजीए- 13 कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि.लोहरदगा. कम्प्यूटर संस्थान मून्स मल्टीटास्किंग का वार्षिकोत्सव नगर भवन में मनाया गया. मुख्य अतिथि डीएसइ प्रबला खेस मौजूद ने कहा कि कंप्यूटर का ज्ञान आज के युग में सबसे जरूरी है. मंजूरमती उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन मोहन पांडेय ने कहा कि यह संस्था उच्च स्तरीय कंप्यूटर शिक्षा प्रदान […]
फोटो- एलडीजीए- 13 कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि.लोहरदगा. कम्प्यूटर संस्थान मून्स मल्टीटास्किंग का वार्षिकोत्सव नगर भवन में मनाया गया. मुख्य अतिथि डीएसइ प्रबला खेस मौजूद ने कहा कि कंप्यूटर का ज्ञान आज के युग में सबसे जरूरी है. मंजूरमती उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन मोहन पांडेय ने कहा कि यह संस्था उच्च स्तरीय कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि किसी जमाने मे बीए एवं एमए की डिग्री का महत्व बहुत ज्यादा हुआ करता था, मगर आज वह डिग्री कंप्यूटर ज्ञान के बिना कोई मायने नहीं रखता. क्योंकि जमाना अब डिजिटल युग में जा रहा है. संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार भारती ने संस्थान के सफर की जानकारी दी. कार्यक्रम में शुभम डांस गु्रप के कलाकारेां एवं संस्थान के विद्यार्थियो ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर पत्रिका का भी विमोचन किया गया. कार्यक्रम में गणेश लाल, अभय अग्रवाल, रितेश कुमार, निशिथ जायसवाल, अरुण राम, जगतपाल केसरी, प्रवीण महतो, अनिस अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, अजय मिश्रा, अनिल गुप्ता, अमरेश भारती, आनंद पांडे सहित अन्य लोग मौजूद थे.