लीड … डीएवी हेहल व कपिलदेव ने किया बेहतर प्रदर्शन

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट संपन्नएलडीजीए-10 टेबुल टेनिस में भाग्य आजमाते प्रतिभागी.प्रतिनिधि, लोहरदगा एमबी डीएवी के प्रांगण में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट रविवार को संपन्न हुआ. मौके पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद मौजूद थे. उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट संपन्नएलडीजीए-10 टेबुल टेनिस में भाग्य आजमाते प्रतिभागी.प्रतिनिधि, लोहरदगा एमबी डीएवी के प्रांगण में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट रविवार को संपन्न हुआ. मौके पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद मौजूद थे. उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किये हैं. खेल में हार-जीत दोनों होती है. इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में डीएवी कपिलदेव रांची ने अपना परचम लहराया. डीएवी कपिलदेव के प्रभाकर कुमार ने जहां डीएवी विष्टुपुर के हर्षित राज को पराजित किया, वहीं डबल्स प्रतियोगिता में भी डीएवी कपिलदेव के प्रभाकर कुमार व हिमांशु दीप ने डीएवी लोहरदगा के पियुष कुमार व आदित्य विक्रम को हरा कर दोनों प्रतियोगिता में अपना सिक्का जमाया. सिंगल व डबल प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब सिंगल मंे डीएवी बिष्टुपुर व डबल में डीएवी लोहरदगा को दिया गया. बालिका वर्ग डबल में विजेता डीएवी हेहल रांची व उपविजेता डीएवी लोहरदगा की टीम रही. मैच के दूसरे भाग में टेबुल टेनिस प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग में डीएवी बिष्टुपुर को विजेता व उपविजेता का खिताब, बालिका वर्ग मंे डीएवी चाईबासा तथा डीएवी बरियातू को दिया गया. मौके पर डीएवी लोहरदगा के प्राचार्य कृष्ण अवतार, एएन झा, अनुराधा, प्रतिमा साहू, बाल्मिकी सिंह, एके पांडेय, परमीत कुमार, मीता बसु, मीना अखौरी, आर पांडेय, रोहित ठाकुर, पीके सिन्हा, रोजर बिन्नी, प्रेमा मिश्रा, विकास पाठक, सीतेश पाठक, आरके मिश्रा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version