::::::: महली जनजाति विकास मंच की बैठक

लोहरदगा. सदर प्रखंड के हरमू गांव में सुनील महली की अध्यक्षता में महली जनजाति विकास मंच की बैठक हुई. बैठक में लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रुप में महली समाज से उम्मीदवार देने की मांग की गयी. बैठक में नंदु महली, विशुन महली, राजेश महली, जगमोहन महली, विजय महली, दिगंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

लोहरदगा. सदर प्रखंड के हरमू गांव में सुनील महली की अध्यक्षता में महली जनजाति विकास मंच की बैठक हुई. बैठक में लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रुप में महली समाज से उम्मीदवार देने की मांग की गयी. बैठक में नंदु महली, विशुन महली, राजेश महली, जगमोहन महली, विजय महली, दिगंबर महली, सरोज देवी, सुनिता देवी, विरेंद्र महली, साबू देवी, संजय महली, प्रमेश्वर महली, सोमनाथ महली, लक्ष्मण महली, किशोर महली, मोहन यादव, आक ाश यादव, बलराज साहू, रोहित कुमार राय, बिहारी उरांव, बासुदेव उरांव, सुरेश उरांव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version